पारिवारिक जागीर
संसद इनके "पिताजी की गद्दी" और "पारिवारिक जागीर" है- हमारी संसद के 60 साल पूरे हो गए हैं… आजकल इसके सम्मान की बहुत चिंता जताई जा रही है।
आइए, इन विशिष्ट आँकड़ों पर निगाह डालते हैं और जानते हैं कि वंशानुगत आधार पर खड़े होने वाले उम्मीदवार और उन्हें वोट देने वाली भारत की जनता के मन में "गुलामी" की जड़ें कितनी गहरी हैं।
संसद के कुल सदस्यों में से विभिन्न पार्टियों के कितने सांसद ऐसे हैं जो सिर्फ़ और "पिता-चाचा-भाई की बदौलत या उनके साथ" सांसद हैं यानी कुल मिलाकर संसद में एक पारिवारिक पिकनिक का माहौल है ।
(1) राष्ट्रीय लोकदल- 5 में से 5 (100%)
(2) राकांपा- 9 में से 7 (77%)
(3) बीजद- 14 में से 6 (42%)
(4) कांग्रेस- 208 में से 78 (37%)
(5) बसपा- 21 में से 7 (33%)
(6) डीएमके- 18 में से 6 (33%)
(7) सपा- 22 में से 6 (27%)
(8) सीपीआई-16 में से 4 (25%)
(9) जद (यू)- 20 में से 4 (25%)
(10) भाजपा- 116 में से 22 (19%)
(11) तृणमूल- 19 में से 3 (15%)
(12) शिवसेना- 11 में से 1 (9%)
(13) एआईडीएमके- 9 में से 0 (9%)
(14) तेलुगू देसम- 6 में से 0 (0%)
यानी इक्का-दुक्का पार्टियों को छोड़कर लगभग सभी पार्टियों में "भाई-भतीजावाद" का कमोबेश वर्चस्व ही है। सभी ने संसद को "चरागाह" समझ रखा है…और हम लोग?
• सुरेश चिपलूणकर/फ़ेसबुक पर
खोज
शुक्रवार, 25 मई 2012
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सहयात्रा में पढ़िए
-
मेनका के बयान पर तूफान केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के बयान को जिस तरह विवाद का विषय बनाया गया है वह अस्वाभाविक नहीं है। लंबे समय से दे...
-
ईसाइयत पर भारत के महापुरुषों के विचार स्वामी विवेकानन्द आप मिशनरियों को शिक्षा कपड़े और पैसे क्या इसलिए देते हैं कि वे मेरे देश में...
-
जनपथ मेरे मस्तिष्क के आकाश में गहरी धुन्ध साफ़ हो जाती है जब मैं भारत की राजधानी के बीचों-बीच जनपथ को राजपथ से कटते हुए दे...
-
अन्ना हजारे और लोकपाल बिल • अन्ना हजारे कौन हैं? सेवा-निवृत्त सैनिक जिन्होंने 1965 के युद्ध में हिस्सा लिया था। समाज सुधारक। • तो ...
-
उनकी आत्मा को शांति मिले क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी अखबार के मालिक का देहांत हो जाए और अपने ही अखबार में उस का फोटो ग...
-
हत्या और मृत्युदंड शहीद सरबजीत और आतंकी कसाब • कविता वाचक्नवी एक प्रमाणित हत्यारे और आतंकवादी की संवैधानिक दंड के तहत हुई मृत्यु और ...
-
मंदिर में बदल गया चर्च वाल्मीकि समुदाय के 72 लोग हिंदू धर्म में लौटे • इरम आगा, अलीगढ़ अलीगढ़ में सेवंथ डे एडवेंटिस्ट्स से जुड़ा एक...
-
जस की तस धर दीनी चदरिया नार्वी नहीं रहे ! नये साल के पहले महीने की दस तारीख़ को उनका शरीर शांत हो गया| एक दिन पहले ही फोन पर उनसे तब...
-
१०२ साल की छोकरी • दिनेश कुमार गेरा जोहरा आपा. मैं दादी कहना चाहता था, पर आपा कहता हूं तो सबकी आवाज मेरी आवाज में शामिल हो जाती है....
-
कैसे और क्यों ‘बनाया’ अमेरिका ने अरविंद केजरीवाल को संदीप देव, नयी दिल्ली प्रशांत भूषण, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और उनके ‘पंजी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें