कबाड़ से जुगाड़
घर में खाली हुए तेल आदि के डिब्बों से खुद बनाइए सुन्दर और टिकाऊ गमले फोकट में। किसी कटर, ब्लेड या चाकू से सावधानी के साथ प्लास्टिक या पैट डिब्बे को बीच से काटकर 2 कर लीजिए। इस तरह 2 गमले बन जाएंगे। दोनों की तली में अधिक पानी होने पर उसकी निकासी के लिए बड़े पेचकस या चाकू से लगभग 1 सेमी. के 1-2 छेद कर दीजिए। छेदों पर पत्थर, गिट्टी, कांच या टूटे गमले के छोटे टुकड़े रख दीजिए। अब सूखी मिट्टी लेकर उसे मोटी छन्नी से छान लीजिए या उसमें से ईंट-पत्थर के टुकड़े निकाल दीजिए। मिट्टी में सूखे गोबर या तोड़े हुए कण्डे (उपले) के टुकड़े अच्छी तरह मिला लीजिए। बाद में उपयोग की हुई चाय की पत्ती भी डाल सकते हैं। गमले को लगभग 1.5-2 सेमी. खाली रखें। थोड़ा पानी डालिए और उसमें मनपसन्द पौधा लगाइए।यदि आपके घर में बहुउपयोगी तुलसी नहीं है तो पहला पौधा तुलसी का ही लगाइए और उसके गुणों का भरपूर लाभ उठाइए। इसी तरह पैट बोतलों के छोटे गमले भी बनाइए और इस बारे में अपने मित्रों को बताइए या उन्हें पौधों सहित उपहार में दीजिए। आनन्द आएगा। जय हरियाली!
• टी.सी. चन्दर
CLIK FOR JORDAAR-MAZEDAAR CARTOON-JOKES- टूनजोक TOONJOKE
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें